Monday, 11 November 2019

शनिवार सुबह !! संकट हरण श्री हनुमान चालीसा !! शनि देव आरती !! हनुमान मंत्र #AnjaliJain


हनुमान चालीसा तुलसीदास की अवधी में लिखी एक काव्यात्मक कृति है[1] जिसमें प्रभु राम के महान भक्त हनुमान के गुणों एवं कार्यों का चालीस चौपाइयों में वर्णन है। यह अत्यन्त लघु रचना है जिसमें पवनपुत्र श्री हनुमान जी की सुन्दर स्तुति की गई है। इसमें बजरंग बली‍ की भावपूर्ण वन्दना तो है ही, श्रीराम का व्यक्तित्व भी सरल शब्दों में उकेरा गया है। 'चालीसा' शब्द से अभिप्राय 'चालीस' (४०) का है क्योंकि इस स्तुति में ४० छन्द हैं (परिचय के २ दोहों को छोड़कर)।
वैसे तो पूरे भारत में यह लोकप्रिय है किन्तु विशेष रूप से उत्तर भारत में यह बहुत प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय है। लगभग सभी हिन्दुओं को यह कण्ठस्थ होती है। हिन्दू धर्म में हनुमान जी को वीरता, भक्ति और साहस की प्रतिमूर्ति माना जाता है। शिव जी के रुद्रावतार माने जाने वाले हनुमान जी को बजरंगबली, पवनपुत्र, मारुतीनन्दन, केसरी आदि नामों से भी जाना जाता है। मान्यता है कि हनुमान जी अजर-अमर हैं। हनुमान जी को प्रतिदिन याद करने और उनके मन्त्र जाप करने से मनुष्य के सभी भय दूर होते हैं। कहा जाता है कि हनुमान चालीसा के पाठ से भय दूर होता है, क्लेश मिटते हैं। इसके गम्भीर भावों पर विचार करने से मन में श्रेष्ठ ज्ञान के साथ भक्तिभाव जाग्रत होता है।

Title :- शनिवार सुबह !! संकट कटे मिटे सब पीरा , जो सुमरै हनुमत
वीरा !! शनि देव आरती !! हनुमान मंत्र #AnjaliJain#कुमार शैल Singer :- #AnjaliJain Music :- K.k. Label :- Bhakti Classic Copy Right Focus Media Hub Producer:- Focus Media Hub SUBECRIBE SHERE LIKE COMMENT


No comments:

Post a Comment